समाचार सार करें चेतना का संचार

Samachar-saar-Sahitya.jpg

पूर्व केन्द्रीय मन्त्री और दिवंगत सपा नेता बेनी प्रसाद वर्मा के पुत्र की कोरोना से हुई मौत

बाराबंकी 

पूर्व केन्द्रीय मन्त्री और दिवंगत सपा नेता बेनी प्रसाद वर्मा के पुत्र की कोरोना से हुई मौत 

      पूर्व केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा के बड़े बेटे दिनेश वर्मा की मंगलवार को कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गयी। उनका पिछले कई दिनों से से दिल्ली के एस्कॉर्ट अस्पताल में इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान उनकी तबियत अचानक बिगड़ी और दोपहर में उनकी मौत हो गयी।इससे पहले हाल में ही 27 मार्च को बेनी प्रसाद वर्मा का भी निधन हो गया था।उनके 3 बेटे थे।
       संवाद सूत्रों से पता चला है कि एक बार दिनेश वर्मा कोरोना से रिकवर भी हो चुके थे। दिनेश वर्मा भंडारण निगम में बाबू के पद पर तैनात थे।किडनी और लिवर की समस्या के चलते 2007 में उनका किडनी ट्रांसप्लांट भी हुआ था और उनकी माता ने उन्हें अपना किडनी दिया था।समय समय पर इलाज के लिए दिल्ली आना जाना होता रहता था,तब उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी।इसीलिए उन्हें लखनऊ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था जहाँ इलाज के बाद उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आ गयी थी। फिर किडनी लिवर के चल रहे इलाज के लिए भर्ती हुए।लेकिन वहाँ उनकी रिपोर्ट फिर पॉजिटिव आ गयी और मंगलवार दोपहर इलाज के दौरान हालत गंभीर हुई और दोपहर में ही मौत हो गयी।

पिता मुलायम के बेहद करीबी थे,यूपीए-2 में इस्पात मंत्री थे
       लॉक डाउन के दौरान ही 27 मार्च को बेनी प्रसाद वर्मा की भी लंबी बीमारी के बाद मौत हो गयी थी।बेनी प्रसाद वर्मा समाजवादी पार्टी के संस्थापक और देश के दिग्गज नेताओं में गिने जाते थे। समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद थे और कुर्मी समाज के अग्रणी माने जाते थे।इनका परिवार अभी एक दुख भरी घड़ी से उबरा नही की दूसरा  दुख भी इनके ऊपर टूट पड़ा।


सुमित मिश्रा की रिपोर्ट

Post a Comment

Emoticon
:) :)) ;(( :-) =)) ;( ;-( :d :-d @-) :p :o :>) (o) [-( :-? (p) :-s (m) 8-) :-t :-b b-( :-# =p~ $-) (b) (f) x-) (k) (h) (c) cheer
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.

Total Pageviews

7111

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget