मुर्तिहा: कठोतिया में मंगलवार शाम 5:00 बजे राजकुमार पुत्र राम प्रसाद साहनी निवासी कठौतिया खेत में काम करते समय युवक पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया। जिसमे युवक का बायां हाँथ का पंजा खा लिया और सीने पर वार किया। युवक काफी जख्मी हो गया। आस पास के लोगो मे अफरा तफरी मच गई। मौके पर निकटवर्ती डाक्टरो द्वारा इलाज करवाकर डाक्टर के परामर्श से लखीमपुर रेफर किया गया।
Report by sumit mishra


Post a Comment