सुमित मिश्रा की रिपोर्ट 
मिहींपुरवा में चलाया गया मास्क चेकिंग अभियान।।
मिहीपुरवा-(बहराइच) आज क्षेत्राधिकारी मिहींपुरवा कमलेश कुमार सिंह के निर्देश पर थाना प्रभारी मोतीपुर जेएन शुक्ला के नेतृत्व मे चौकी प्रभारी मिहींपुरवा धीरेंद्र मिश्रा के साथ उप निरीक्षक आर0के0 गुप्ता, उप निरीक्षक नागेंद्र सिंह, उप निरीक्षक आफाक,का0 हरेन्द्र ने मिहींपुरवा कस्बे में आज दिन भर मास्क चेकिंग अभियान चलाया और शाम को पूरे मिहींपुरवा कस्बे मे मय फोर्स के साथ रुट मार्च किया।कस्बे के लोगों एवं आते जाते लोगों को कोरोना महामारी के प्रति जागरूक करने के लिए यह चेकिंग अभियान जारी है।

 
 
 
 
 
 
 Hello, my name is Jack Sparrow. I'm a 50 year old self-employed Pirate from the Caribbean.
Hello, my name is Jack Sparrow. I'm a 50 year old self-employed Pirate from the Caribbean.  
 

Post a Comment